Ayodhya : 22 जनवरी को होगी धन की बारिश ,राम के आने से ‘लक्ष्‍मी’ खुश !

22 जनवरी को ही देशभर में व्यापार में भारी वृद्धि होने का अनुमान है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा ने देशवासियों को भक्ति से ओत-प्रोत कर दिया है |

अयोध्‍या में भगवान श्रीराम के मंदिर का भव्‍य उद्घाटन न सिर्फ देश में श्रद्धा और भक्ति की लहर लेकर आएगा, बल्कि धन की बारिश भी कराएगा। राम के आने से ‘लक्ष्‍मी’ जी भी प्रसन्‍न नजर आ रही हैं, माना जा रहा है कि प्राण प्रतिष्‍ठा वाले दिन यानी 22 जनवरी को ही देशभर में व्यापार में भारी वृद्धि होने का अनुमान है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा ने देशवासियों को भक्ति से ओत-प्रोत कर दिया है, उत्सव को देखते हुए देश में मिट्टी की बर्तनों की भारी मांग है।

Ayodhya Ram Jyoti: 22 जनवरी को घर पर कैसे जलाएं राम ज्योति? कितने दीपक और  कौन सा तेल जरूरी? जानें मंत्र - Ram mandir ayodhya pran pratistha date on january  22 know

राम मंदिर मॉडल की भी बाजारों में भारी मांग

22 जनवरी को घरों मंदिरों में दीप जलाने के लिए इसकी मांग बढ़ी है बाजार में राम नाम की भारी मांग देखी जा रही है। राम मंदिर से जुड़े कई साज-समानों जैसे कि राम झंडा, पटाखें, टोपी, टी-शर्ट, राम मंदिर वाले कुर्ते और कुर्तियों का बाजारों में जबरदस्त डिमांड है। राम मंदिर मॉडल की भी बाजारों में भारी मांग है।

ayodhya ram mandir photo 500 kg nagada studded with gold and silver amh |  राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 10 दिन शेष: श्रीरामलला के आंगन में सोना और चांदी  जड़ा 500 किलो का नगाड़ा ...

श्रीराम मंदिर की वजह से देश की इकॉनमी को भी मदद

राम मंदिर मॉडल को लोग अपने घरों में रखना और पूजा करना चाह रहे हैं, इसलिए इसकी मांग बढ़ गई है। अभी तक राम मंदिर मॉडल के 5 करोड़ से ज्यादा यूनिट बिक चुके हैं। देशभर में भंडारों की आयोजन के समान और सेवा के लिए 1 लाख करोड़ के व्यापार होने का अनुमान है। रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश ही नहीं विदेशों में भी जश्न का माहौल है,साथ ही श्रीराम मंदिर की वजह से देश की इकॉनमी को भी मदद मिली है।

Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा के दिन 1 लाख करोड़ के कारोबार का  अनुमान, झंडे से लेकर टोपी की बढ़ी मांग | News in Hindi

22 जनवरी को देश में 1 लाख करोड़ रुपए के कारोबार

बता दें 22 जनवरी को देश भर में व्यापार संघों द्वारा लगभग 30,000 कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ,इस दिन श्री राम चौकी, श्री राम रैलियां, श्री राम पद यात्रा जैसे आयोजन किए जाएंगे। ऐसे में इस आयोजन में शामिल होने वाले लोगों के बीच श्री राम झंडे, बैनर, टोपियां, टी-शर्ट और राम मंदिर की छवि वाले ‘कुर्ते’ की अच्‍छी खासी बिक्री होने की उम्‍मीद है ऐसे में राम मंदिर देश की इकोनॉमी को भी बूस्‍ट करने का काम कर रहा है। Confederation of All India Traders (CAIT) के अनुसार 22 जनवरी को देश में 1 लाख करोड़ रुपए के कारोबार का अनुमान लगाया गया है। ये अनुमान तमाम राज्यों के 30 शहरों के व्यापार संघों से फीडबैक प्राप्त होने के बाद जारी किया गया है।

Generic कॉटन जय श्री राम फ्लैग (लाल) : Amazon.in: बाग-बगीचा और आउटडोर

दिल्ली में लगाए गए 5 हज़ार से अधिक होर्डिंग

देश भर में 22 जनवरी तक व्यापारी संगठनों द्वारा लगभग 30 हज़ार से अधिक कार्यक्रम होने जा रहे हैं. जिस तरह से श्री राम मंदिर के मॉडल की मांग में तेजी आई है, उसको देखते हुए देश भर में 5 करोड़ से अधिक मॉडल की बिक्री होने की संभावना है ,दिल्ली में 200 से अधिक प्रमुख बाज़ार एवं बड़ी संख्या में छोटे बाज़ारों में श्री राम झंडों एवं लड़ियों से सजावट और हर मार्केट में बिजली की रोशनी होगी। दिल्ली के विभिन्न बाज़ारों में 300 से अधिक श्री राम फेरी एवं श्री राम पद यात्रा के कार्यक्रम होंगे। इस दौरान बाज़ारों और व्यापारियों के घरों एवं दुकानों पर लाखों मिट्टी के दीपक जलाए जाएंगे, विभिन्न व्यापारी एवं व्यापारियों के नेतृत्व वाले अन्य संगठनों द्वारा 5 हज़ार से अधिक होर्डिंग दिल्‍ली में लगाए जा रहे हैं।

Ayodhya Ram Mandir Inauguration Asia Largest Delhi Sadar Bazar Becomes  Rammay Lot Of Purchasing Of Items Related To Shri Ram Ann | Ram Mandir  Opening: राममय हुआ एशिया का सबसे बड़ा सदर

करीब 30 हजार करोड़ रुपये का खर्च सिर्फ दिल्‍ली में

कुल मिलाकर दिल्ली के हर बाज़ार को अयोध्या बनाने की पूरी तैयारी व्यापारियों द्वारा की गई है. इन सभी पर करीब 30 हजार करोड़ रुपये का खर्च सिर्फ दिल्‍ली में होने का अनुमान है। अब देखना होगा की 22 जनवरी को पूरा देश राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को डीप उत्सव के रूप में कितनी खूबसूरती से मनाता है।

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button