इटावा थाना बकेबर क्षेत्र के अंतर्गत तमंचे के बल पर लूटा ऑटो, पुलिस ने 48 घंटो में किया बड़ा खुलासा !
इटावा थाना बेकवर क्षेत्र के अंतर्गत बदमाशों ने आटो सवार ड्राइवर से तमंचे की दम पर दो लुटेरों ने आटो लूट लिया था आटो को थाना

इटावा थाना बेकवर क्षेत्र के अंतर्गत बदमाशों ने आटो सवार ड्राइवर से तमंचे की दम पर दो लुटेरों ने आटो लूट लिया था आटो को थाना कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री चौराहा से बकेवर के लिए बुक किया गया और रास्ते में थाना बकेवर क्षेत्र अशदपुर कला के पास लूट की घटना को अंजाम दिया था। लूट करने वाले दोनो आरोपी गुडगावा में आटो चलाने का काम करते हैं।
लुटेरों के पास से दो तमंचा,12 बोर जिंदा कारतूस बरामद
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया की आटो लूट की घटना को पुलिस को सूचना मिलने पर थाना बकेवर पुलिस ने 48 घंटो के भीतर दो लुटेरों को लुधियानी पुरा से आटो सहित बरामद किया है यह दोनों लुटेरे भरथना थाना क्षेत्र के राजागंज व यादव नगर मोहल्ला के निवासी हैं। लुटेरों के पास से दो तमंचा,12 बोर जिंदा कारतूस सहित लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है।
लूट की घटना का खुलासा करने वाली थाना बकेवर पुलिस को एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने 10 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाइट के लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें Facebook , Twitter , Instagram और Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं