Bihar में एक और पकड़ौआ शादी ,BPSC टीचर बनते ही बादला प्यार !
जमुई में BPSC शिक्षक के पकड़ौआ विवाह का एक मामला सामने आया है,जहां लड़की के घर वालों ने शिक्षक को उसके कमरे से जबरन उठा लिया और शादी करा दी।
पकड़ौआ शादी या हाथपकड़ा शादी या जबरिया शादी के लिए बिहार कुख्यात रहा है। वही अब जमुई में BPSC शिक्षक के पकड़ौआ विवाह का एक मामला सामने आया है,जहां लड़की के घर वालों ने शिक्षक को उसके किराए के कमरे से जबरन उठा लिया और मंदिर में ले जाकर उसकी शादी करा दी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नौकरी मिलने के बाद बदला रवैया
इसमें देखा जा सकता है कि उस लड़के के साथ विवाह के दौरान मारपीट भी की गई है ,आपको बतादे यह कहानी प्रेम के बाद पारिवारिक हामी और फिर नौकरी मिलते ही दूरी बनाने के बाद जबरिया शादी के रूप में अंत तक पहुंची है। 2015 से ये प्रेम कहानी शुरू हुई ,घर वाले भी मान गए ,शादी तय होने के बाद दोनों एक साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे। कुछ समय बीतने के बाद मुकेश को शिक्षक की नौकरी मिल गई जिसके बाद पूर्णिमा के लिए उसका रवैया बदल गया था। हालात को देखते हुए लड़की के घर वालो ने ये कदम उठाया है।
जमुई में पकड़ौआ मामला चर्चा का विषय
हालांकि पुलिस को इस मामले की कोई जानकारी नहीं दी गई है.गिद्धौर थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है, हालांकि उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में लिखित शिकायत दी जाती है, तो पुलिस इस मामले में कार्रवाई करेगी। फिलहाल जमुई में पकड़ौआ मामला चर्चा का विषय बना हुआ है |
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।