अखिलेश यादव ने किया मतगणना के दिन ईवीएम की बारीकी से निगरानी करने का आह्वान !

ये चुनाव जनता का था लेकिन एग्जिट पोल के नीतिजो ने सबको हैरान कर दिया और खलबली मचा दी है। विपक्ष ने तो एग्जिट पोल को मोदी पोल का दर्ज़ा दे दिया है।

देश में सात चरणों का मतदान ख़तम होते ही सभी की निगाहें अब 4 जून को आने वाले परिणामों पर टिकी हुई हैं। इसी बीच तमाम न्यूज़ चैनलों पर शनिवार को दिखाए गए सभी एग्जिट पोल में एनडीए सरकार की वापसी की भविष्यवाणी की गई थी। इस भविष्वाणी के बाद सवाल उठने तो लाज़मी थे ,क्योकि कही न कही इस बार जनता खुद बदलाव चाहती थी और ये चुनाव जनता का था लेकिन एग्जिट पोल के नीतिजो ने सबको हैरान कर दिया और खलबली मचा दी है। विपक्ष ने तो एग्जिट पोल को मोदी पोल का दर्ज़ा दे दिया है।

Lok Sabha Election Exit Poll 2024 Live India Today Axis My India Chanakya  Csdc Ndtv Exit Poll News In Hindi - Amar Ujala Hindi News Live - Exit Poll  2024:11 एग्जिट पोल्स

मतगणना में गड़बड़ी की निराधार आशंकाएं

विपक्षी दल एक ओर जोर-शोर से यह दावा करने में लगे हैं कि उनके गठबंधन को लोकसभा चुनाव में 295 सीटें मिल रही हैं और दूसरी ओर उनके नेता मतगणना में गड़बड़ी की निराधार आशंकाएं जाता रहे हैं। इसके साथ ही कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने यह दावा कर दिया कि मतगणना को प्रभावित करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने देश के 150 जिलों के जिलाधिकारियों को फोन किया है।

यूपी चुनाव: नतीजों से पहले EVM की मूवमेंट पर अखिलेश यादव के सवाल, सामने आया  चुनाव आयोग का बयान - Election Commission statement on akhilesh yadav  allegation varanasi evm up counting ...

वही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि उन्होंने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि ‘भाजपा समर्थक मीडिया’ सत्तारूढ़ पार्टी को लोकसभा चुनाव में 300 सीटें पार कराते हुए दिखाएगा। अगर ये एग्जिट पोल झूठे नहीं होते और भाजपा हार नहीं रही होती तो भाजपा अपने लोगों को दोष नहीं देती। भाजपा नेताओं के निराश चेहरे सच्चाई दिखा रहे हैं |

UP Lok Sabha Election: उत्तर प्रदेश में 26 अप्रैल बीजेपी, कांगेस और  समाजवादी पार्टी के लिए क्यों है अहम, समझिए पूरा गणित - UP Lok Sabha  Election 2024 The situation is not

ईवीएम की बारीकी से निगरानी करने का आह्वान

इसी के साथ अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया और चुनाव एजेंटों से मतगणना के दिन ईवीएम की बारीकी से निगरानी करने का आह्वान किया क्योंकि ‘इंडिया ब्लॉक पहले से ही चुनाव जीत रहा था। अखिलेश यादव ने आगे कहा, “इंडिया ब्लॉक के सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और उम्मीदवारों को ईवीएम की निगरानी में एक प्रतिशत की भी गलती नहीं करनी चाहिए।” अब 4 जून को ये देखना काफी दिलचस्प होगा की इसबार जनता की लड़ाई कामयाब होगी या मोदी पोल के अकड़े सही साबित होंगे।

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button