‘Lucknow’: अखिलेश यादव बनें सपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, BJP पर कसा तंज !

'उत्तर प्रदेश' (Uttar Pradesh) की 'राजधानी लखनऊ' (Capital Lucknow) से बड़ी खबर सामने आ रही है।

‘उत्तर प्रदेश’ (Uttar Pradesh) की ‘राजधानी लखनऊ’ (Capital Lucknow) से बड़ी खबर सामने आ रही है। इस दौरान लखनऊ में समाजवादी पार्टी की रैली में आज गुरुवार (Thursday) को राष्ट्रीय अधिवेशन हो रहा है। ऐसे में इस अधिवेशन में अखिलेश यादव को एक बार फिर से समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) चुना गया है। आपको बता दें कि सपा का यह अधिवेशन लखनऊ स्थित रामाबाई मैदान (Ramabai Maidan) में आयोजित किया गया है। सूत्रों के अनुसार अखिलेश यादव तीसरी बार सपा का अध्यक्ष चुना गया है।

‘अखिलेश यादव’ बनें राष्ट्रीय अध्यक्ष

आपको बता दें कि लखनऊ में आयोजित समाजवादी पार्टी के 11वें राष्ट्रीय सम्मेलन में आज गुरुवार 29 सितंबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की ताजपोशी की जा रही है। खास बात यह है कि, अखिलेश यादव काे लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है।

‘राष्ट्रगान’ के साथ शुरू हुआ सम्मेलन

  • अखिलेश यादव को एक बार फिर निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है।
  • इस सिलसिले में रमाबाई मैदान में राष्ट्रगान के साथ समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू किया गया।
  • इस सम्मलेन में अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, किरणमय नंदा, जया बच्चन, नरेश उत्तम पटेल सहित कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।

मुख्य विवरण

  • इस सम्मेलन में 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सपा अपनी रणनीति को अंतिम रूप देगी।
  • अखिलेश यादव के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने से पहले बरेली से विरोध की आवाज उठी है।
  • आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का बयान आया सामने।
  • अखिलेश यादव से सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष इस बार किसी मुस्लिम को बनाने की मांग उठाई गई है।
  • इस पार्टी की स्थापना से ही यह पद मुलायम सिंह के परिवार के पास है।
  • किसी मुस्लिम को अध्यक्ष नहीं बनाया गया।
  • इस बार बदलाव नहीं हुआ, तो मुस्लिमों के पास अन्य विकल्प भी मौजूद हैं।

 

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं । आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button