‘Saifai’: मुलायम सिंह की अस्थियां लेकर अखिलेश परिजनों के साथ हरिद्वार के लिए हुए रवाना !

'समाजवादी पार्टी' (Samajwadi Party) से बड़ी खबर सामने आ रही है। इस दौरान सपा पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Founder Mulayam Singh Yadav) की अस्थियों को लेकर उनके बेटे अखिलेश यादव परिजनों के साथ सैफई से हरिद्वार (Saifai to Haridwar) के लिए रवाना हो चुके हैं।

‘समाजवादी पार्टी’ (Samajwadi Party) से बड़ी खबर सामने आ रही है। इस दौरान सपा पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Founder Mulayam Singh Yadav) की अस्थियों को लेकर उनके बेटे अखिलेश यादव परिजनों के साथ सैफई से हरिद्वार (Saifai to Haridwar) के लिए रवाना हो चुके हैं। आपको बता दें कि यह तस्वीरें सपा ने ट्विटर पर शेयर (Share on Twitter) कर दी गई हैं।

अखिलेश परिजनों के साथ सैफई से हुए रवाना

जानकारी के अनुसार सपा प्रमुख के साथ तस्वीरों में उनके परिवार के अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि वह सैफई हवाई पट्टी से चार्टर्ड विमान से देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इस सिलसिले में वहां से हरिद्वार के गंगा घाट जाएंगे। ऐसे में इसके बाद अखिलेश यादव विधि विधान से नेताजी की अस्थियों का गंगा में विसर्जन करेंगे।

मुख्य सूचना

  • मुलायम सिंह यादव से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार से गहरा लगाव है।
  • मुलायम के निधन पर लालू के साथ पूरे परिवार ने शोक जाहिर किया था।
  • तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव तो यूपी में मुलायम सिंह के श्राद्धकर्म में शामिल होने भी गए थे।
  • बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने पिछले दिनों घोषणा की थी।
  • राजद कार्यालय में मुलायम सिंह यादव की तस्वीर लगाई जाएगी।
  • शनिवार को तेजप्रताप ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक की तस्वीर आरजेडी कार्यालय में लगाई।
  • ट्विटर पर एक वीडियो जारी करते हुए उन्होंने इमोशनल मैसेज भी लिखा है।
  • अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और चाचा शिवपाल सिंह यादव भी साथ जा रहे हैं।
  • सपा प्रमुख के साथ चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव, चाचा शिवपाल सिंह यादव और तीन अन्य लोग नजर आ रहे हैं।

 

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button