अजब गजब फरमान : नंबर है पाना तो ईद मुबारक कहते हुए ‘खास’ ड्रेस है पहनना

जब हिंदू संगठनों को इसका पता चला तो स्कूल और स्कूल की प्रिंसिपल का विरोध शुरू कर दिया, बताया मानसिक धर्मांतरण

यूपी के प्रयागराज से ऐसी खबर आई है जो की एकबार फिर शिक्षा पर धर्म को हावी होने का प्रमाण देती है। यहां एक CBSE स्कूल ( school ) में छोटे-छोटे बच्चों को ईद के मौके पर ऐसा आदेश दिया गया जो की किसी भी तरह से उचित नहीं है।

स्कूल के द्वारा ये आदेश दिया गया कि ईद मुबारक कहते हुए लड़कों को सलवार कुर्ते के साथ ईद वाली टोपी पहननी और लड़कियों को सलवार कुर्ते के साथ दुपट्टा लेना अनिवार्य है। साथ ही कहा गया कि एक्टिविटी के नंबर वार्षिक परीक्षा में भी जोड़े जाएंगे।

तो वहीं इस आदेश के बाद अभिभावकों ने आपत्ति जताई है। साथ ही जब हिंदू संगठनों को इसका पता चला तो स्कूल और स्कूल की प्रिंसिपल का विरोध शुरू कर दिया। बता दें संगठनों ने कहा कि इस तरह के निर्देश देना कि अगर को विद्यार्थी इस एक्टिविटी का हिस्सा नहीं बनता तो उसके फाइनल एग्जाम में नंबर नहीं मिलेंगे। एक तरह का मानसिक धर्मांतरण है। इस एक्टिविटी के कारण शुरू हुए विवाद पर बुशरा मुस्तफा का बयान आया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button