कोरोना के बाद अब आएगी एक और महामारी जो होगी कोरोना से भी भयानक !

विश्व स्वास्थ संगठन ने 2020 में इस चीज की चेतावनी दे दी थी की एक वायरस कोरोना ऐसा आने वाला है जिससे देश की आधी आबादी तहस नहस हो जाएगी और यही चीज सच भी हुई

विश्व स्वास्थ संगठन ने 2020 में इस चीज की चेतावनी दे दी थी की एक वायरस कोरोना ऐसा आने वाला है जिससे देश की आधी आबादी तहस नहस हो जाएगी और यही चीज सच भी हुई ये साल एक ऐसा साल था जिसमें तमाम लोगों की जाने गई इस घातक वायरस ने न जाने कितने लोगो को एक दूसरे से अलग कर दिया। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने कहा कि दुनिया को एक ऐसे वायरस के लिए तैयार रहना चाहिए जो कोविड से भी घातक होगा।

Who Election:दोबारा महानिदेशक बन भावुक हुए टेड्रोस, जानें कैसे होता है यह चुनाव और क्या होती है जिम्मेदारी? - Who Election: Dr. Tedros Ghebreyesus Again Became Who Chief, Know ...

कोरोना महामारी से घातक एक और घातक बीमारी

द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार WHO चीफ ने कहा कि आने वाले वायरस से कम से कम 2 करोड़ लोग मारे जाएंगे। हाल ही में ग्लोबल हेल्थ बॉडी ने ये घोषणा की कि कोविड-19 महामारी अब हेल्थ इमरजेंसी नहीं रही है। WHO चीफ ने जिनेवा में अपनी सालाना हेल्थ कॉन्फ्रेंस में बताया कि ये समय आने वाली महामारी को रोकने के लिए है। स्विट्जरलैंड के जिनेवा में वर्ल्ड हेल्थ क्रॉन्फ्रेंस की एक बैठक में WHO प्रमुख ने चेतावनी दी कि कोविड-19 महामारी अभी ख़त्म नहीं हुई है।  उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि दुनिया को इसके लिए तैयार होना चाहिए WHO ने नौ प्राइमरी बीमारियों की पहचान की है, जो पब्लिक हेल्थ के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं।

Corona Update No Need To Panic All Variant Of Corona Virus XBB Is Not Dangerous Know The Opinion Of Expert | घबराने की जरूरत नहीं! कोरोना वायरस का सब वैरिएंट XBB नहीं

वर्ल्ड हेल्थ कॉन्फ्रेंस ने दी चेतावनी

डेली मेल ने बताया कि उपचार की कमी या महामारी पैदा करने की उनकी क्षमता के कारण उन्हें सबसे अधिक जोखिम भरा माना गया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी आने के वक्त दुनिया तैयार नहीं थी, जो एक सदी में सबसे गंभीर स्वास्थ्य संकट बनकर उभरा था। WHO चीफ ने सभा में कहा कि पिछले तीन सालों में कोविड-19 ने हमारी दुनिया को बदल कर रख दिया था। इसमें लगभग 70 लाख लोगों की मौत हो गई थी, लेकिन हम जानते हैं कि आंकड़े इससे ज्यादा हो सकते है, जो करीब 2 करोड़ के आस-पास होगी। उन्होंने कहा कि अगर हम परिवर्तन नहीं करेंगे जो किए जाने चाहिए तो कौन करेगा ? और, अगर अभी नहीं बनाए तो कब। आने वाली महामारी दस्तक दे रही है और वो आएगी भी हमें निर्णायक, सामूहिक और समान रूप से जवाब देने के लिए तैयार रहना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button