कच्चा दूध अपनाये,गोरी और चमकदार त्वचा पाए

अगर आप घर बैठे-बैठे फ्री में फेयर स्किन पाना चाहती हैं, तो घरेलु नुस्खों को अपनाये और त्वचा को गोरी,चमकदार और निखार पाए

जब बात सुंदरता की आती है तो हर महिला चाहती है कि वह खूबसूरत दिखे बाजार में भी आपको हजारों ब्रांड में फेयरनेस क्रीम मिल जाएंगी। शायद ये प्रोडक्‍ट्स आपको सेटिसफैक्‍शन तो दे सकते हैं, मगर गोरापन नहीं दे सकते।दरअसल इस विषय में हमारी बात ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट शहनाज हुसैन से हुई। वह कहती हैं, ‘जो आपका कुदरती रंग है, उसे आप नहीं बदल सकते हैं। हां, आप कुछ नुस्‍खे और उपाय अपना कर त्‍वचा के रंग को निखार जरूर सकते हैं।

घर की रसोई में ही आपको बहुत सारी सामग्रियां उपलब्‍ध हो जाएंगी, जो त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। ऐसे में गोरी त्वचा पाने के लिए सबसे अच्‍छा विकल्‍प है कच्चा दूध।’

कच्‍चे दूध का फेशियल टोनर
अगर आप चेहरे पर महंगे टोनर का इस्तेमाल करती हैं, तो आप कच्‍चे दूध से होममेड फेशियल टोनर तैयार कर सकती हैं-

सामग्री

1 कप कच्चा दूध
3-4 धागे केसर के

विधि

कच्चे दूध में केसर को 30 मिनट के लिए भिगो कर रख दें। फिर इस मिश्रण को एक स्प्रे बॉटल में भरे। अब मिश्रण को चेहरे पर स्प्रे करें और कॉटन बॉल से चेहरे को साफ करें। यदि आप रोज ऐसा करती हैं, तो आपकी त्वचा हमेशा साफ-सुथरी रखेंगी। टिप- अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो आपको कच्चे दूध की जगह दही या उबले हुए दूध का इस्‍तेमाल करना चाहिए। कच्चे दूध में फैट अधिक होता है और यह नुस्खा ड्राई स्किन वालों के लिए बेस्‍ट है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button