जेल में पत्नी के साथ पकडे गए अब्बास अंसारी, VIP ट्रीटमेंट के जेलर व अधीक्षक सस्पेंड
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जेल अधीक्षक के कक्ष में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के विधायक अब्बास अंसारी और उनकी पत्नी निखत के...

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जेल अधीक्षक के कक्ष में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के विधायक अब्बास अंसारी और उनकी पत्नी निखत के बीच हुई मुलाकात के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में जेल अधीक्षक अशोक सागर और जेलर संतोष कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. साथ ही डिप्टी जेलर पीयूष पांडेय व 5 बंदी गार्डों के खिलाफ भी निलंबन की कार्रवाई की गई है।
खबरों के मुताबिक जेल अधीक्षक अशोक सागर के खिलाफ विभागीय जांच के लिए सरकार को पत्र लिखा गया है। साथ ही डीजी जेल आनंद कुमार ने जेलर और डिप्टी जेलर के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी जारी कर दिए हैं। डीआईजी जेल प्रयागराज की रिपोर्ट आने के बाद विधायक अब्बास अंसारी को दूसरी जेल में ट्रांसफर करने की भी सिफारिश की गई है। वहीं उन्नाव से जेलर राजीव कुमार सिंह को चित्रकूट का नया जेलर और देव दर्शन सिंह को नया डिप्टी जेलर नियुक्त कर चित्रकूट भेजा गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, निखत अंसारी अपने पति अब्बास अंसारी से मिलने के लिए मोबाइल और अन्य प्रतिबंधित सामग्री लेकर चित्रकूट जेल पहुंची थी। जब इनकी औचक तलाशी ली गई तो इनके पास से मोबाइल व अन्य प्रतिबंधित सामग्री बरामद हुई। बताया जा रहा है कि बैठक डिप्टी जेलर के कमरे में हो रही थी. इस दौरान तलाशी ली गई। इस मामले में जेल प्रशासन की ओर से केस भी दर्ज किया गया है। वहीं, निखत अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। जेल प्रशासन की लापरवाही के लिए आदेश भी जारी किए गए हैं।
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।