वेस्ट बंगाल से सपना पूरा करने के लिए भारत यात्रा पर निकला युवक आज पहुंचा इटावा !
इटावा वेस्ट बंगाल से सपना पूरा करने के लिए जनवरी से साइकिल चलाकर पूरे भारत यात्रा कर रहा है बंगाल के छोटे से गाँव अलीपुरद्वार

इटावा वेस्ट बंगाल से सपना पूरा करने के लिए जनवरी से साइकिल चलाकर पूरे भारत यात्रा कर रहा है बंगाल के छोटे से गाँव अलीपुरद्वार उत्तरसिप कटा का युवक कार्तिक नाथ नरेश ने पूरे भारत में यात्रा करने की ठान ली और कड़ाके की ठंड जनवरी के माह से साइकिल चलाकर घर से भृमण पर निकल गया कार्तिक नाथ ने बताया आज मुझे यात्रा करते हुए 5 माह हो गए है में काफी समस्याओं का सामना करते हुए आज इटावा पहुंचा हूँ हमारी भारत यात्रा का समापन पूरे भारत में घूमने के बाद समाप्त होगी कार्तिक नाथ ने देश की जनता को एक संदेश देकर जागरूक करने का मैसेज भी दिया उन्होंने कहा देश में फ़ैल रहा प्रदूषण रोकने के लिए गाड़ियों का प्रयोग कम करें क्यों की।
हमारे देश में फ़ैल रहा प्रदूषण से खत्म हो सके
लोग पास में जाने के लिए गाड़ियों का प्रयोग करते है जिससे प्रदूषण बढ़ता है जिसे रोकने के लिए पास में जाना हो तो पैदल चलकर या साईकिल का प्रयोग करें जिससे प्रदूषण पर नियंत्रण हो सके जिससे हमारे देश में फ़ैल रहा प्रदूषण से खत्म हो सके और लोग बीमार हो रहे उस पर अंकुश लगाया जा सके
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाइट के लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें Facebook , Twitter , Instagram और Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।