इटावा: मंदिर में श्रद्धालुओं के आभूषण चोरी करने वाली एक महिला चोर गिरफ्तार !
इटावा पुलिस द्वारा मंदिर पर पूजा करने आए श्रद्धालुओं के आभूषण चोरी करने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला के कब्जे से चोरी की गयी
इटावा पुलिस द्वारा मंदिर पर पूजा करने आए श्रद्धालुओं के आभूषण चोरी करने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला के कब्जे से चोरी की गयी 01 जंजीर बरामद हुईं है।
इटावा के प्रसिद्ध सिद्वपीठ कालीवाहन मंदिर परिसर से आभूषण चोरी करने वाली महिला चोर को इटावा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
महिला को हिरासत में लिया गया
गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुए , थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत टी0टी0 तिराहा पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी।
इसी दौरान प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत धूमनपुरा के पास से 01 महिला को हिरासत में लिया गया।
पूजा करने आई महिलाओं से चोरी
तलाशी लेने पर महिला के कब्जे से 01 जंजीर बरामद की गयी हैं पुलिस पूछताछ के अनुसार पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर बरामद जंजीर के संबध में महिला द्वारा बताया गया कि
यह जंजीर व मंगलसूत्र उसने कालीवाहन मन्दिर पर पूजा करने आई महिलाओं से चोरी किये थें जिनमें से मंगलसूत्र वही भीड़ में कहीं गिर गया।
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।