#Lady Bus Driver: गरीबों की मदद के लिए बस ड्राइवर बनी लड़की !

जहां एक तरफ सब लोग यह सोचते है कि हफ्ते भर काम के बाद आज खुद को समय दिया जाए वहीं दूसरी तरफ दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी है जो अपना कीमती समय दूसरी की परवाह करने और उनकी मदद करने के में निकल देते है,

जहां एक तरफ सब लोग यह सोचते है कि हफ्ते भर काम के बाद आज खुद को समय दिया जाए वहीं दूसरी तरफ दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी है जो अपना कीमती समय दूसरी की परवाह करने और उनकी मदद करने के में निकल देते है, वो कहते है न जब आप दुसरो की मदद करने के लिए दिल से ठान लेते तो समय खुद ही निकल आता है, फिर आप किसी भी उम्र या कामो में व्यस्त क्यों न हो,ऐसा ही एक किस्सा हम आपको बताने जा रहे जो आगे चल कर एक मिसाल बन सकती ।

लेडी बस ड्राइवर का किस्सा

तो हम बात कर रहे है एक ऐसी लड़की की जिसने महज़ 21 साल की उम्र में ही एक मिसाल कायम की है,आपको बता दे केरल की ‘एन मैरी अंसालेन’ (Ann Marie Ansalen) ने लोगो की मदद करने का एक नया और अनूठा तरीका खोजा है जिसके जरिए वह अक्सर बहुत से गरीबो को सहायता प्रदान कर पाती है ,मैरी प्रत्येक रविवार को बस मुफ्त में चलाकर कर अपना मदद करने का सपना पूरा कर रही है, मैरी को हमेशा से ही ड्राइविंग बहुत ही पसंद थी,वह भारी से भारी वहां चलने में समर्थ है जानकारी के मुताबिक मैरी 15 वर्ष की उम्र से ही ड्राइविंग की शौकीन हो गयी थी,मैरी एक लॉ स्टूडेंट है, हर रविवार कक्कानाड-पेरुम्बदप्पू मार्ग पर ज्यादा ट्रैफिक के बीच से सवारी को बैठाकर गुजरती हैं।

परिवार का मिला साथ

मैरी का कहना रहा कि 8 महीने पहले जब उन्होंने यह काम शुरू किया तब कई लोगो ने उन्हें ताने मारे,परेशान किया साथ ही साथ उनकी बस को भी ओवरटेक करने की कोशिश की गयी,लोगो का कहना था कि वो लड़की है अगर बस चलाएंगी तो लोगो की जान को खतरा भी हो सकता है। पर उनकी इस मुहिम में उनके परिवार ने हमेशा उनका साथ दिया।पर समय के साथ अब कई बस ड्राइवर उनके दोस्त भी बन चुके है जिनके साथ वह शिफ्ट खत्म होने के बाद खाना भी शेयर करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button