02 शातिर अंतर्जनपदीय ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार
इसी घटना के अनावरण को लेकर आज सीतापुर एडिशनल एसपी प्रकाश कुमार उत्तरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया ।

auto lifters arrested : सीतापुर में पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा द्वारा सीतापुर में अपराध नियंत्रण हेतु बृहद एवं सघन चेकिंग गश्त तथा लूट चोरी जैसी घटनाओं के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देशों के अनुपालन के क्रम में आज अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकार अमन सिंह के नेतृत्व में थाना खैराबाद पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर ऑटोलिफ्टरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। जिनसे मौके, निशान देही से सीतापुर लखनऊ लखीमपुर खीरी आदि से छिनेती चोरी की गई एक अदद कान का सोने का झाला व कुल 12 अदद मोटरसाइकिलें बरामद हुई है।
auto lifters arrested:-
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि इन्होंने मिलकर दिनांक 6-3 2025 की दोपहर को वैदेही वाटिका सीतापुर से ऑटो से जा रही महिला का कान का झाला टप्पे बाजी कर लिया था और बरामद मोटरसाइकिलें इन लोगों ने लखनऊ लखीमपुर खीरी सीतापुर जिले के भिन्न-भिन्न जगह से चुराई हैं जिनकी नंबर प्लेट या तो खुरच दी है या बदल दी है। इसी घटना के अनावरण को लेकर आज सीतापुर एडिशनल एसपी प्रकाश कुमार उत्तरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया ।
दोनों शातिर ऑटो लिफ्टरों के नाम अंकित सिंह पुत्र स्वर्गीय शिवकुमार सिंह निवासी ग्राम देवगनपुर थाना रामकोट जनपद सीतापुर, परमजीत सिंह उर्फ पम्पा पुत्र गुरदीप सिंह निवासी ग्राम नादन थाना पिसावा जनपद सीतापुर हैं।