राजधानी लखनऊ के होटल में मिली विदेशी महिला की लाश
आज होटलकर्मियों ने दरवाजा खोला तो मिली लाश

राजधानी लखनऊ के होटल में मिली विदेशी महिला की लाश. विभूतिखंड के अतिथि इन होटल में कमरा नंबर 109 से बरामद
शव. उज़्बेकिस्तान की महिला 2 मार्च से होटल में थी रुकी। दिल्ली निवासी सतनाम सिंह भी साथ में ठहरा था.
5 मार्च को सतनाम होटल से गया तबसे महिला कमरे में थी. आज होटलकर्मियों ने दरवाजा खोला तो मिली लाश. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आगे की कार्रवाई की जा रही है। मामला विभूतिखंड इलाके के विजयंत खंड स्थित अतिथि इन होटल का है।