मुरादाबाद : सामने आयी भाईचारे की अनूठी मिसाल…
शहर-ए-इमाम ने शहरवासियों से की अपील...

unique example of brotherhood मुरादाबाद : भाईचारे की अनूठी मिसाल। होली के चलते जुमे की नमाज के समय में बदलाव। शहर जामा मस्जिद में 1 बजे की जगह 2:30 पर होगी नमाज। शहर-ए-इमाम ने शहरवासियों से की अपील। होली के दिन नज़दीकी मस्जिदों में ही अदा करें नमाज। सामाजिक सौहार्द और शांति बनाए रखने की पहल.
आपको बता दें कि पूरे देश में 14 मार्च को होली का त्यौहार मनाया जायेगा। होली को होलिका या होलाका नाम से भी जाना जाता है. होली, भारत का एक बहुत पुराना त्योहार है. इसे वसंतोत्सव और काम-महोत्सव भी कहते हैं.
होलिका से जुड़ी कुछ और बातें:
- होलिका, असुर-राजा हिरण्यकश्यप और हिरण्याक्ष की बहन और भक्त प्रह्लाद की मौसी थी.
- होलिका को सिंहिका के नाम से भी जाना जाता है.
- होलिका को ब्रह्मा जी से वरदान मिला था कि अग्नि उसे जला नहीं सकती.
- होलिका दहन, बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है.
- होलिका दहन के दिन भगवान विष्णु जी की पूजा की जाती है.
- होलिका दहन के दिन भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की भी पूजा की जाती है.
- होलिका दहन के दिन भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार की आराधना करना भी शुभ माना जाता है.
- होलिका दहन, हिन्दुओं का एक महत्वपूर्ण पर्व है.
- होलिका दहन, होली के एक दिन पहले यानी पूर्व सन्ध्या को किया जाता है.