यूपी में 8 माह में 8 लाख बच्चे सरकारी स्कूल क्यों छोड़े योगी सरकार जबाब दे : संजय सिंह
बीजेपी नफरत फैलाने और लोगों को बांटने का काम कर रही है.

spread hatred and divide लखनऊ : आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आज पार्टी कार्यालय पर मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रदेश की योगी और देश की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। यूपी में भाजपा की डबल इंजन की सरकार चल रही है। प्रधानमंत्री जी ज़ब भी उत्तर प्रदेश जनता से ज़ब भी वोट मागने आते हैँ तो कहते हैँ कि केंद्र में भी भाजपा की सरकार हैँ उत्तर प्रदेश में भी भाजपा की सरकार हैँ मोदी -योगी की डबल इंजन की सरकार है इसलिए जनता को किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं हैँ। लेकिन भाजपा अपने नफरती एजेंडा के नीचे उत्तर प्रदेश की हकीकत को छिपाना चाहती हैँ।
spread hatred and divide:-
यूपी के बजट में शिक्षा खेल कला और संस्कृति लिए जो बजट निर्धारित किया गया उससे कम 14 प्रतिशत बजट खर्च नहीं किया गया, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जो बजट निर्धारित किया गया उससे कम बजट 39 प्रतिशत खर्च नहीं किया गया. उक्त बाते आप सांसद श्री संजय सिंह ने लखनऊ प्रदेश कार्यालय से प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा।
सांसद संजय सिंह ने कहा कि बजट के लिए जो सरकार ने पैसा निर्धारित किया था बजट का एक बड़ा हिस्सा अलग-अलग क्षेत्रों में खर्च ही नहीं किया गए! एससी एसटी और ओबीसी के लिए और अल्पसंख्यक के लिए 6085 करोड़ हुआ 4327 करोड़ ही खर्च हो पाया. इसके अलावा सिंचाई के क्षेत्र में 18 हजार करोड़ बजट मिला 16 हजार करोड़ ही खर्च हो पाया. पुलिस विभाग को 35 हजार करोड़ बजट मिला, 28 हजार करोड़ ही खर्च हो पाया. मुख्य बजट की चर्चा होती है लेकिन संशोधित बजट की चर्चा नहीं होती. सरकार बजट पर व्हाइट पेपर जारी करे। बीजेपी नफरत फैलाने और लोगों को बांटने का काम कर रही है, जबकि यूपी में 8 लाख बच्चे सरकारी स्कूल छोड़ चुके हैं।