बिजनौर के चांदपुर गांव स्याऊ में युवक का मर्डर
आरोपियो ने मृतक युवक पर चाकू से किया बार

बिजनौर के चांदपुर गांव स्याऊ में युवक का मर्डर। आरोपियो ने मृतक युवक पर चाकू से किया बार। मृतक को मारकर भूसे के कमरे में दबा दिया।
सुबह पता चलने पर युवक के परिजनो को सूचना दी। परिजनो ने सूचना पुलिस कर दी पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमास्टम के ज़िलें जिला अस्पताल भेजा। मृतक व आरोपी आपस मे दोस्त थे।