रिश्तेदारी में जा रहे बाइक सवार पति-पत्नी ट्रेक्टर से टकराए, पति की हुई मौत पत्नी की हालत गंभीर

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को विलसंडा अस्पताल पहुंचाया जहां सर्वेश की मौत हो गई ।

बदायूं : उसैहत थाना क्षेत्र के ग्राम जाटी निवासी मृतक सर्वेश 32 बर्षीय अपनी पत्नी सुनीता के साथ बाइक से रुद्रपुर ससुराल जा रहे थे, बिलसंडा थाना क्षेत्र में मृतक की बाइक गन्ना से भरे ट्रेक्टर से टकरा गई जिससे सर्वेश और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को विलसंडा अस्पताल पहुंचाया जहां सर्वेश की मौत हो गई । घटना दिनांक 11 फरवरी 2025 की बतायी जा रही है.

बाइक पर सवार पत्नी भी घायल हुई जिसका शाहजहांपुर में इलाज चल रहा है, मृतक के चार बच्चे हैं जिनमें तीन नाबालिग बच्चे रितिक, कार्तिक, भानुप्रताप एक नाबालिग बेटी तान्या है. मृतक एक गरीब व्यक्ति था. मृतक की मां स्कूल में रसोइया है, मृतक खेती किसानी और मजदूरी करता था, मृतक की मौत के बाद आश्रित परिवार को रोजी रोटी की समस्या विकराल हो जाएगी,

Related Articles

Back to top button