मिल्कीपुर में फेल होकर धड़ाम से गिरा सपा का पीडीए नारा
योगी की युक्ति से विधायक बनेंगे चन्द्रभानु पासवान
मिल्कीपुर में फेल होकर धड़ाम से गिरा सपा का पीडीए नारा, योगी की युक्ति से विधायक बनेंगे चन्द्रभानु पासवान]
अयोध्या-: सपा व भाजपा के लिए प्रतिष्ठा की सीट बनी मिल्कीपुर में जहां सपा का पीडीए नारा फेल होता नजर आ रहा।वही भाजपा की योगी सरकार की युक्ति काम आ आती दिख रही है।चूंकि भाजपा ने प्रचार प्रसार में संगठन के अलावा कई मंत्रियों व विधायको की फौज उतार रखी थी।जो सपा के पीडीए नारे को धरासाई करने में कामयाब रहे।यही कारण रहा कि पहले राउंड की गिनती से ही भाजपा ने सपा को तगड़ी शिकस्त दी दी है।हालांकि उपचुनाव के दौरान सपा ने भाजपा पर कई गंभीर आरोप भी लगाए।जिसे भाजपा ने पहले ही इसे हार का हतासा बताया था।
रामनगरी अयोध्या में लोकसभा चुनाव में हार का सबक ले चुकी भाजपा ने एक बार फिर मिल्कीपुर के उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है।शुरुवाती दौर से बढ़त बनाते हुए भाजपा प्रत्यासी ने 16 राउंड की गिनती के उपरांत लगभग 40 हजार वोटों से आगे,भाजपाईयों में खुशी का माहौल।