बदायूं : थप्पड़ बाज दरोगा की हरकत से बदायूं पुलिस हुई शर्मसार
रक्षक ही बने भक्षक नशे में चूर दरोगा ने व्यापारियों को जमकर पीटा।
बदायूं : थप्पड़ बाज दरोगा की हरकत से बदायूं पुलिस हुई शर्मसार. रक्षक ही बने भक्षक नशे में चूर दरोगा ने व्यापारियों को जमकर पीटा। उसावा कस्बा इंचार्ज ने नशे में धुत्त होकर कई व्यापारियों को पीटा।
व्यापारियों को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा जमकर वायरल। वीडियो वायरल होने के बाद भी उच्च अधिकारी दरोगा का कर रहे बचाव। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग की जमकर हो रही फजीहत।
बीच बाजार में व्यापारियों को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल. पूरा मामला उसावा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा उसावा का है।