मेगा ब्लॉक खत्म, निरस्त चल रहीं आठ ट्रेनें बहाल, 14 का संचालन निर्धारित मार्ग से शुरू

बरेली: पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के गोरखपुर-गोंडा व गोरखपुर कैंट-गोरखपुर के बीच दो चरणों में चल रहा 14 दिन का मेगा ब्लॉक खत्म हो गया है। इसके साथ ही बरेली होकर गुजरने वाली निरस्त चल रहीं आठ ट्रेनों को मंगलवार से बहाल कर दिया गया। रूट बदलकर चलाई जा रहीं 14 ट्रेनों का संचालन भी निर्धारित रूट से शुरू होने के बाद यात्रियों को त्योहार में काफी सहूलियत मिलेगी।

मेगा ब्लॉक के कारण 04032/31 आनंद विहार-सहरसा-आनंद विहार, 04493/94 दिल्ली-गोरखपुर-दिल्ली, 04313/14 मुजफ्फरपुर-हरिद्वार-मुजफ्फरपुर और 05301/02 मऊ-आनंद विहार-मऊ त्योहार विशेष ट्रेनों को निरस्त किया था। मंगलवार से इन सभी ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है।

इन ट्रेनों का संचालन तय समय से शुरू
इसके अलावा दो घंटे तक देरी से चलाई जा रही 15655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस, 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस, 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 15279 सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस, 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार विशेष ट्रेन, 15909 डिब्रुगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस और 15273 रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस का संचालन भी तय समय से शुरू कर दिया गया है। हालांकि, इनमें कई ट्रेनों ने मंगलवार को भी यात्रियों को इंतजार कराया। त्योहार विशेष ट्रेनें भी देरी से आईं। इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Related Articles

Back to top button