पंजाब में हुआ दर्दनाक हादसा, फैक्ट्री में गैस रिसाव से 9 की मौत, कई के फंसे होने की आशंका !
रविवार को पंजाब के लुधियाना में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जिसमे लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में जहरीली गैस के रिसाव से 9 लोगों की मौत हो गई

रविवार को पंजाब के लुधियाना में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जिसमे लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में जहरीली गैस के रिसाव से 9 लोगों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए ।गैस रिसाव के बाद पंजाब के लुधियाना में गियासपुरा के पास सुआ रोड पर एक कारखाने के अंदर तीन बच्चों सहित कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है।
6 people died and 10 people fainted due to gas leak in Giaspura area of #Ludhiana, area is being sealed by the police and administration, team of doctors on the spot: Sameer Verma ADCP Ludhiana pic.twitter.com/HNaqCnur6u
— Nikhil Choudhary (@NikhilCh_) April 30, 2023
बचाव कार्यों में लगी एनडीआरएफ
गैस का रिसाव पहली बार सुबह करीब सवा सात बजे देखा गया। लुधियाना वेस्ट की एसडीएम स्वाति ने कहा, ‘निश्चित तौर पर यह गैस लीकेज का मामला है। लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है और बचाव कार्य करेगी। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और बठिंडा से राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल या एनडीआरएफ की टीमों को बचाव कार्यों में लगाया गया है।
पंजाब के सीएम ने जताया दुःख
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गैस एक कोल्ड ड्रिंक स्टोर, एक किराना स्टोर और एक मेडिकल क्लिनिक सहित विभिन्न प्रतिष्ठानों के एक ब्लॉक से लीक हुई थी। सीएम मान ने ट्वीट कर कहा कि लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में एक फैक्ट्री से गैस रिसाव की घटना बेहद दुखद है. पुलिस, सरकार और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं। हर संभव मदद की जा रही है. बाकी जानकारी जल्द।
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाइट के लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें Facebook , Twitter , Instagram और Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।