पत्रकार हत्याकांड में पत्रकारों ने किया विरोध प्रदर्शन

दो दिन पूर्व सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की दिनदहाड़े गोली मारकर के निर्मम हत्या कर दी गई थी।

journalist murder case संवाददाता सूरज तिवारी की रिपोर्ट : सीतापुर में आज लखनऊ से आए श्री बालाजी पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन और मीडिया संगठन द्वारा पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को सौंपने के लिए सीतापुर पहुंचे। बता दे दो दिन पूर्व सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की दिनदहाड़े गोली मारकर के निर्मम हत्या कर दी गई थी।

इसके बाद से पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। जिले स्तर से लगाकर तहसील स्तर तक लगातार पत्रकारों की तरफ से प्रशासन को ज्ञापन दिए जा रहे हैं और जल्द से जल्द हत्यारों को पकड़कर उनको फांसी देने की मांग भी उठा रहे हैं। फिलहाल बता दे लखनऊ से आए हुए पत्रकारों ने पत्रकार हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच हत्या की निष्पक्ष और तेज जांच के लिए एस आई टी या सीबीआई जांच की मांग की है।

इसके साथ-साथ दोषियों को कड़ी सजा अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चलाने की भी अपील की है। पत्रकारों की सुरक्षा मीडिया कर्मियों की सुरक्षा के लिए ठोस नीति और जरूरत पड़ने पर पुलिस सुरक्षा देने की व्यवस्था, साथ ही साथ मुआवजा और सहायता मृतक राघवेंद्र बाजपेई पत्रकार के परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 50 लख रुपए का मुआवजा और बच्चों की शिक्षा और सरकारी नौकरी की मांग भी की गई है।

Related Articles

Back to top button