पुलिस की मौजूदगी में हुआ पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई का अंतिम संस्कार

इस दौरान हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

सीतापुर से संवाददाता सूरज तिवारी की रिपोर्ट : यूपी के सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई का पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। बता दे शनिवार को पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की नेशनल हाईवे पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। फिलहाल बता दे पोस्टमार्टम होने के बाद पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई के शव को महोली उनके घर ले जाया गया।

इस दौरान हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। मृतक पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई के परिजनों तथा उनके सहयोगियों की मांग थी कि उनका प्रशासन की तरफ से उचित सहयोग मिले। इसी विषय को लेकर काफी देर तक परिजनों और प्रशासन के बीच वार्तालाप भी होती रही।

journalist Raghavendra Bajpai:-

अपनी मांगों को पूरा होते ना देख परिजनों ने अंतिम संस्कार न करने का फैसला किया इसके बाद प्रशासन के हाथ पैर फूल गए। कड़ी मशक्कत करने के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए मान गए। बाद में मृतक पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई का अंतिम संस्कार नीमसार में पुलिस सुरक्षा बल के बीच किया गया। फिलहाल इस घटना से पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। जिले स्तर से लेकर तहसील स्तर पर पत्रकारों द्वारा हत्यारों को पकड़ने व फांसी दिए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया जा रहा है। फिलहाल पुलिस प्रशासन के द्वारा टीम गठित करके जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button