संभल शाही मस्जिद की रंगाई पुताई के मामले में हाईकोर्ट में हुई आज सुनवाई
मस्जिद के बाहरी हिस्से को पुताई की जरूरत है या नहीं?

प्रयागराज – संभल शाही मस्जिद की रंगाई पुताई का मामला, इलाहाबाद हाईकोर्ट में मामले में आज हुई सुनवाई। ASI के वकील ने आपत्तियों पर जवाब दाखिल किया। मस्जिद कमेटी की आपत्तियों पर जवाब दाखिल किया। बाहरी हिस्से के व्हाइट वाशिंग का मामला कोर्ट में उठा, ASI के वकील ने कमेटी की मांग पर आपत्ति दर्ज की.
ASI वकील ने हाईकोर्ट के समक्ष एक फोटो पेश किया, कहा- ‘कमेटी ने सफेदी करके स्मारक के रंग को खराब किया’, एएसआई से हाईकोर्ट ने कहा- ‘हलफनामे में साफ करें’, ‘मस्जिद के बाहरी हिस्से को पुताई की जरूरत है या नहीं’, ASI ने हलफनामा दाखिल करने को कल तक का समय मांगा, हाईकोर्ट ने बाहर से ही मस्जिद की जांच करने पर जोर दिया, ASI से कहा- ‘बाहरी हिस्से की जांच कर रिपोर्ट दाखिल करें’, 12 मार्च को सुबह 10 बजे से फिर अगली सुनवाई होगी