पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफतार
तीसरे बदमाश को गिरफ्तार करने को पुलिस कांविंग कर रही है.

बदायूं में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफतार। दोनों के पैर में लगी है गोली तीसरे बदमाश को गिरफ्तार करने को पुलिस कांविंग कर रही है.
पुलिस की चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़:-
उसैहत थाना पुलिस कटरा सहादत गंज चौकी क्षेत्र के जटा की तरफ चेकिंग कर रही थी. बदमाशों ने पुलिस के रोकने पर फायरिंग की जबाबी फायरिंग में पुलिस की गोली दो बदमाशों के पैर में लगी. तीसरे बदमाश मौके का फायदा उठा कर भाग निकला।
पुलिस तीसरे बदमाश की गिरफ्तारी को लगातार कांबिंग कर रही है:-
मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश में एक अमन ब दूसरा सागर बताया जा रहा है. अमन कुंवर गांव थाना क्षेत्र के पडोलिया तथा सागर सखानू थाना अलापुर का निवासी बताया जा रहा है. पूरा मामला उसैहत थाना क्षेत्र की कटरा सहादत गंज चौकी क्षेत्र का है.