होली मिलन समारोह में शामिल हुये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
आज सांसद रविशंकर प्रसाद द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल हुए।

पटना :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सांसद रविशंकर प्रसाद द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल हुए। पटना के बुद्ध मार्ग स्थित बिहार राज्य भारत स्काउट एंड गाइड परिसर में आयोजित इस होली मिलन समारोह में सांसद रविशंकर प्रसाद, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने मुख्यमंत्री के साथ फूलों की होली खेली तथा उन्हें गुलाल लगाया।
मुख्यमंत्री ने सांसद रविशंकर प्रसाद को गले लगाकर उन्हें होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। होली मिलन समारोह में शामिल जनप्रतिनिधियों, नेताओं एवं आमजनों को भी मुख्यमंत्री ने होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान कलाकारों द्वारा होली गीत की प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद संजय कुमार झा, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, विधायक संजीव चौरसिया, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं आमजन उपस्थित थे।