जिलाधिकारी ने अपने हाथों से परोसी सब्जी तो SSP ने कचौरी…

डीएम प्रियंका निरंजन और एसएसपी सोमेन बर्मा ने अपने हाथों से सब्जी और कचौड़ी परोसा

DM served vegetables मिर्जापुर: DM ने अपने हाथों से परोसा सब्जी SSP ने कचौरी. मातहतों को अधिकारियों ने बोला…थैंक्यू…| मिर्ज़ापुर में जिलाधिकारी IAS प्रियंका निरंजन और SSP सोमेन बर्मा ने महाकुंभ मेला के दौरान दिन-रात डियूटी करने वाले पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों के लिए सामूहिक भोज के कार्यक्रम में अपने हाथों से खाना परोसा उनका सहयोग के लिए उनका आभार जताया।

महाकुंभ के सफल समापन के बाद उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में डीएम और एसएसपी ने कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को थैंक्यू कहा है. अधिकारियों ने अपने हाथों से खाना परोसकर उनका आभार जताया है. महाकुंभ के दौरान मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी धाम में 1 करोड़ 70 लाख से अधिक भक्तों ने दर्शन पूजन किया. वहीं, करीब 20 करोड़ भक्तों का आवागमन मिर्जापुर जिले से हुआ था. जहां चुस्त व्यवस्था की वजह से स्नान करने जा रहे यात्रियों को परेशानी नहीं हुई.

जिलाधिकारी ने X पर पोस्ट कर लिखा :-

महाकुंभ के दौरान विंध्याचल आने वाले भारी संख्या में श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं को दिन-रात डियूटी कर सम्पन्न वाले सफाई मित्रों, नाविकों, गोताखोर सहित सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के द्वारा सराहनीय कार्य के पश्चात *जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन* व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने सामूहिक भोज के कार्यक्रम में अपने हाथों से परोसा भोजन। प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए सभी के सहयोग के लिए आभार जताया।

महाकुंभ के सफल आयोजन के बाद मिर्जापुर के अष्टभुजा में स्थित गेस्ट हाउस पर सामूहिक भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रशासनिक, पुलिस और नगर पालिका के कर्मचारी व सफाई कर्मचारी शामिल हुए. कार्यक्रम में डीएम प्रियंका निरंजन और एसएसपी सोमेन बर्मा ने अपने हाथों से सब्जी और कचौड़ी परोसा और कर्मचारियों को थैंक्यू कहा. कार्यक्रम में डीएम और एसएसपी ने कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए उनके योगदान की जमकर सराहना की.

जीतोड़ मेहनत से हुआ सफल आयोजन 

डीएम प्रियंका निरंजन ने कहा कि महाकुंभ के दौरान सबसे अधिक सफाई कर्मचारियों ने मेहनत की है. उन्होंने कहा कि उनके बिना कुंभ मेले की सुंदरता और दिव्यता नहीं होती. स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए उन्होंने दिन रात मेहनत की. महाकुंभ के दौरान एक करोड़ 20 लाख वाहन गुजरे और 20 करोड़ लोगों का आवागमन हुआ. हालांकि कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों की वजह से कोई परेशानी नहीं हुई. जीतोड़ मेहनत की वजह से ही सफल महाकुंभ का आयोजन साकार हुआ.

Related Articles

Back to top button