महाकुंभ में नाव चलाकर 30 करोड़ कमाने वाले पिंटू महरा का एक चेहरा ये भी…

पिता–भाई भी हिस्ट्रीशीटर रहे हैं। पिंटू की मां पॉवर कॉरपोरेशन की रजिस्टर्ड ठेकेदार हैं।

Naini police station Prayagraj : पिंटू महरा प्रयागराज में नैनी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। हत्या, हमला सहित दर्जनभर मुकदमे दर्ज हैं। डबल मर्डर में भी आरोपी है। पिता–भाई भी हिस्ट्रीशीटर रहे हैं। पिंटू की मां पॉवर कॉरपोरेशन की रजिस्टर्ड ठेकेदार हैं। करोड़ों की मालकिन हैं। 2 मंजिला आलीशान मकान है। घर में सुरक्षाकर्मी भी रहते हैं।

पिंटू मेहरा नाविक :-

इसके साथ ही उसके खिलाफ साल 2010 और 2016 में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. वहीं अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सीएम योगी द्वारा विधानसभा में पिंटू मेहरा नाविक का जिक्र करने पर निशाना साधते हुए लिखा कि सीएम योगी ने एक खबर का स्क्रीनशॉट पोस्ट कर एक्स पर लिखा-“इस समाचार की सच्चाई की पड़ताल हो. अगर सच में एक परिवार ने महाकुंभ में अकेले 30 करोड़ कमाए हैं, तो जीएसटी कितना मिला ये भी तो बताएं. ‘पातालखोजी’ पहले पता कर लिया करें फिर महिमामंडन किया करें. पहले ठग से एमओयू कर लिया, अब नामजद के नाम की सदन में बंद आँखों से तारीफ कर दी. अब तो आंखे खोलें. इन्हीं सब वजहों से ही भाजपा सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.”

आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश बजट सत्र के दौरान सदन को संबोधित करते हुए कहा था कि इस महाकुंभ में एक नाविक परिवार ने 45 दिन में 30 करोड़ रूपये शुद्ध बचत के रूप में कमाएं हैं.  उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 45 दिन के महाकुंभ मेले में नाव चलाकर 30 करोड़ रुपये की कमाई करने वाले पिंटू महार इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button