“जिसे पीले गमछे से दिक्कत, उसकी आंखें निकाल लेंगे”- अरुण राजभर

ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर ने मीडिया से बात करते हुए सरकार और जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि...

Om Prakash Rajbhar son : सुभासपा नेता उमापति की थाने में पिटाई का मामला अब गरमाता दिखाई दे रहा है. ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर ने मीडिया से बात करते हुए सरकार और जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आज शाम तक दरोगा और SDM के स्टेनो दीपक की गिरफ़्तारी नहीं हुई तो कल बांसडीह थाने का घेराव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ता करेंगे।

अरुण राजभर ने आगे विवादित बयान देते हुए कहा कि “जिसे पीले गमछे से दिक्कत, उसकी आंखें निकाल लेंगे”. अरुण राजभर ने  SDM के स्टेनो दीपक की गिरफ्तारी न होने पर थाने के घेराव की धमकी  DM-SP को अल्टीमेटम, आज शाम तक हो गिरफ्तारी। 

ये था पूरा मामला :-

बलिया जिले में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के एक कार्यकर्ता के साथ कथित रूप से पुलिस द्वारा की गई मारपीट का मामला सामने आया था. पीड़ित कार्यकर्ता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उसे बाथरूम में बंद करके बेरहमी से पीटा गया जिसके काऱण उसकी आंखों की रोशनी प्रभावित हो गई है. आगे उसने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने उसके पीले गमछे को भी छीन लिया था.

दरअसल, पूरी घटना बलिया स्थित बांसडीह तहसील परिसर की है, जहां सुभासपा कार्यकर्ता उमापति राजभर की एक चार पहिया वाहन चालक से कहासुनी हो गई. वाहन चालक एसडीएम के स्टेनो निकले, जिन्होंने थाने को सूचना दी. आरोप है कि इसके बाद पुलिस ने उमापति को हिरासत में लेकर मारपीट की. पीड़ित का दावा है कि पुलिस ने बाथरूम में बंद कर उस पर बल प्रयोग किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

Related Articles

Back to top button