दलनायक को क्यों मिला डरावना जवाब कहा- बीवी सपने में छाती पर बैठकर पीती है खून
मेरठ 44वीं वाहिनी के जवान का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल

PAC jawan Madhusudan मेरठ- PAC जवान की बीवी सपने में छाती पर बैठकर पीती है खून”, ड्यूटी में लापरवाह मिले पीएसी जवान का दलनायक को जवाब, “सपने में बीवी जान से मारने आती है, इसलिए ड्यूटी में देर हुई, मेरी ड्रिपेशन, चिड़चिड़ेपन की चल रही है दवाई, मां भी बीमार, मेरी जीवन जीने की शक्ति खत्म, ईश्वर तक जाने का मार्ग बताएं, मेरठ 44वीं वाहिनी के जवान का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल, दलनायक मधुसूदन शर्मा के नोटिस के जवाब में भेजा पत्र, 16 फरवरी को ड्यूटी से पहले ब्रीफिंग में देर से पहुंचा था जवान.
बीवी सपने में छाती पर बैठकर पीती है खून :-
यह जवान 44वीं वाहिनी PAC में तैनात है. वह काफी समय से ऑफिस में काम में लापरवाही बरतने लगा था. साथ ही समय पर दफ्तर भी नहीं आ रहा था. यहां तक कि वर्दी तक सही से नहीं पहन रहा था. न ही शेविंग बनाकर आ रहा था. यह सब देख सेनानायक ने उससे जवाब मांगा था. अब जवान ने सेनानायक को जवाब दिया है तो सब हैरान रह हैं. जवान ने तो यह तक कह दिया कि वह अपने जीवन से दुखी है और भगवान की शरण में जाना चाहता है.
इस सवाल-जवाब का फोटो भी वायरल हुआ है. मीडिया ने जब अधिकारियों से पूछा, तो उन्होंने इस मामले में चुप्पी साध ली और जवान की काउंसलिंग पर विचार करने की जानकारी दी है. वायरल कागज के अनुसार, जवान की पत्नी से विवाद चल रहा है. सपने में उसकी पत्नी छाती पर बैठ जाती है और उसका खून पीने का प्रयास करती है, जिससे वह रात में सो नहीं पाता. इसी कारण वह ऑफिस समय पर नहीं पहुंच पाता. जवान ने आगे बताया कि वह डिप्रेशन की दवा ले रहा है और उसकी मां की तबीयत भी खराब है. उसने भगवान की शरण में जाने का रास्ता मांगा ताकि उसे दुखों से मुक्ति मिल सके.