लाखों के पैकेज को ठोकर मारकर देश सेवा कर रहीं अंजलि कौन हैं ?

जीवन में सब कुछ पैसा ही नहीं होता। इस बात को सच साबित करती यूपी पुलिस की तेज तर्रार ऑफिसर

ips Anjali Vishwakarma : जीवन में सब कुछ पैसा ही नहीं होता। इस बात को सच साबित करती है यूपी पुलिस की तेज तर्रार ऑफिसर अंजलि विश्वकर्मा। जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में ACP के पद पर तैनात हैं और जिन्होंने लाखों के पैकेज को ठोकर मारकर देश सेवा करने की ठानी।

आइये जानते हैं अंजलि IIT से IPS बनने तक की पूरी कहानी :-

अंजलि का जन्म 11 जनवरी 1993 को कानपुर में हुआ था लेकिन पढ़ाई उत्तराखंड में हुई। इसके बाद अंजलि ने कानपुर आईआईटी के एयरोस्पेस इंजीनियरिंग से बीटेक की पढ़ाई की। अंजलि ने अपनी शुरुआती पढाई उत्तराखंड बोर्ड से की. उत्तराखंड की टॉपर रही अंजलि ने इंटरमीडिएट परीक्षा टॉप करने के बाद कानपुर का रुख किया और यहाँ से अपनी IIT की पढ़ी पूरी की. इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 2015 में अंजलि को विदेश में शानदार नौकरी का प्रस्ताव में मिला। अंजलि ने कई देशों में नौकरी की.

अंजलि विश्वकर्मा का सालाना पैकेज :-

पुलिस सेवा में आने से पहले मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अंजलि को 48 लाख रूपये का पैकेज विदेश में मिल रहा था. मगर उन्होंने पैसे को महत्त्व न देते हुए जनता और देश की सेवा को चुना और अपने देश वापस आ गयीं. वापस लौटी अंजलि के मन में पता नहीं ऐसा क्या आया कि उन्होंने देश की सेवा करने के लिए UPSC की ओर रुख किया और अपने दूसरे अटेम्प्ट में ही यूपीएससी क्लियर करके भी दिखाया।

पहली पोस्टिंग पर ही मिला बड़ा चैलेंज :- 

अंजलि विश्वकर्मा को अपनी पहली पोस्टिंग उत्तर प्रदेश के झाँसी जिले में मिली। जहाँ उन्हें पोस्टिंग मिलते ही बड़े चैलेंज का सामना भी करने को मिला। यहाँ उन्होंने एक लड़की के अपहरण की गुथी को इंस्टाग्राम पर रील देखकर सुलझाया। उन्होंने अपहरण कर्ताओं के चंगुल से लड़की को सकुशल गुजरात से बरामद कर अपरधियों को जेल में पहुंचाया।

किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है अंजलि की कहानी:-

यूपीएससी की तैयारी के दौरान अंजलि की मुलाकात उदित पुष्कर से हुई. दोनों ने साथ में पढ़ाई की और दोनों ही सफलता हासिल कर आईपीएस भी बने. जब करियर में स्थिरता आई, तो उन्होंने अपने परिवारों से शादी की बात की. सभी की सहमति के बाद 2024 में दोनों ने शादी कर ली

Related Articles

Back to top button