अब पुलिसकर्मियों को सीएम ने दस हज़ार बोनस के साथ दिया ये बड़ा तोहफा…

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा आज आपकी वजह से यह महाकुंभ वैश्विक सराहना पा रहा है!!

CM has given policemen : 45 दिने चले आस्था के महापर्व महाकुंभ का समापन 26 फ़रवरी को हो चुका है. समापन के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज पहुँच महाकुंभ की औपचारिक पूर्णाहुति दी. संगम तट पर सीएम योगी स्वच्छता का सन्देश देते हुए झाड़ू लगाई इसके साथ ही उन्होंने घाट पर स्नानार्थियों द्वारा छोड़े गए सामान को भी संगम से बहार निकल कर सफाई की. इसके बाद सीएम योगी संगम नोज पहुंचे जहाँ उन्होंने गंगा मैया की पूजा अर्चना की.

इसके बाद सीएम योगी ने महाकुंभ में लगे स्वास्थ्य एवं स्वछता कर्मियों संग दोपहर का भोजन किया व उन्हें सम्मानित करते हुए बड़े उपहार भी दिए.

रात्रि का भोजन पुलिसकर्मियों के साथ:-

इसके बाद सीएम योगी ने रात्रि का भोजन पुलिसकर्मियों के साथ किया। यहाँ पर सूबे के मुखिया माननीय योगी आदित्यनाथ ने यूपी प्रयागराज महाकुंभ में ड्यूटी पर रहे पुलिस कर्मियों को बड़े तोहफे का ऐलान भी किया। मुख्यमंत्री ने पुलिस कर्मियों को 1 सप्ताह की छुट्टी और 10 हजार रुपए का विशेष बोनस दिया।

इतना ही नहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस,एवं अन्य सुरक्षा बलों की जमकर प्रशंसा की व उनकी मेहनत को सराहा। मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ ने कहा आज आपकी वजह से यह महाकुंभ वैश्विक सराहना पा रहा है!!

भोजन का कार्यक्रम महाकुंभ सेक्टर 1 के गंगा पांडाल में आयोजित किया था. पुलिस विभाग के बड़ा खाना पर आमंत्रित किए गए थे मुख्यमंत्री एवं सुरक्षा कर्मी।

Related Articles

Back to top button