महाकुंभ भगदड़ में मौत के आंकड़े पर संजय निषाद का हमला कहा- अखिलेश खुद ही बता दें…,’

यूपी सरकार के मंत्री डॉक्टर संजय निषाद ने महाकुंभ आयोजन पर सूबे की योगी सरकार की जमकर तारीफ की है।

Sanjay Nishad answer to death अयोध्या – 45 दिन तक चला आस्था का महाकुंभ शिवरात्रि के दिन समाप्त हो गया है. इस महाकुंभ को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.  कुछ लोग इसे अद्भुत बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे मातम का कुंभभी कह रहे हैं. इसी क्रम में यूपी सरकार के मंत्री डॉक्टर संजय निषाद ने महाकुंभ आयोजन पर सूबे की योगी सरकार की जमकर तारीफ की है।

मौनी अमवास्या के दिन भगदड़ का कलंक :-

आपको बता दें कि महाकुंभ 2025 में मौनी अमवास्या के दिन भगदड़ मची थी. भगदड़ में 30 लोगों की मौत और 60 लोग घायल हुए थे. ये आंकड़ा सिस्टम ने दिया था. जिसे लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने कई दफा योगी सरकार के सामने सवाल खड़े किए हैं. अखिलेश यादव ने सरकार पर आरोप लगाया था कि सरकार मौत के आंकड़े छुपा रही है. अखिलेश यादव ने कई दफा सरकार से मौत के सही आंकड़े की जानकारी मांगी है. वहीं अब योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. संजय निषाद ने कहा, अखिलेश खुद ही बता दें मृत्यु का आंकड़ा. उनके बहुत नेटवर्क हैं. हर गांव में उनके बूथ अध्यक्ष हैं. वही बता दें उनके बूथ पर कितने आदमी मर गए.

Related Articles

Back to top button