बदायूं में संदिग्ध परिस्थितियों में अपने मकान से महिला डांसर एक सप्ताह से लापता

परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका

  • एक सप्ताह बीतने के बाद भी नहीं लग सका कोई सुराग,पुलिस तलाशने में नाकाम
  • परिजनों ने महिला के पति के खिलाफ़ दिया नामजद प्रार्थना पत्र,और अनहोनी की जताई आशंका
  • पुलिस पर कार्यवाही करने की बजाय परिजनों को ही हड़काने का आरोप

बदायूं में एक महिला डांसर एक सप्ताह से लापता है,परिजनों ने उसके पति पर ही आरोप लगाते हुए अनहोनी की आशंका जताई है।तथा महिला की तलाश में दर दर भटक रहे हैं।महिला का 3 बर्ष का बेटा भी है। वहीं सिविल लाइन थाना प्रभारी पर परिजनों ने कार्यवाही करने की बजाय उल्टा उन्हें ही धमकाने का आरोप लगाया है,इसके बाद परिजनों ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

मामला बदायूं के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोहल्ला जहानाबाद गालमपट्टी का है।जहां से मुस्कान नाम की एक महिला डांसर अपने ही मकान से 18 जनवरी को लापता हो गई।उसका फोन भी स्विच ऑफ है। परिजनों ने उसके पति से संपर्क साधा तो उसने टाल मटोल कर दी। दरअसल 24 वर्षीय मुस्कान शादी समारोह आदि डांस करने का काम करती है,उसके पिता की काफी समय पहले मृत्यु हो चुकी है।और मुस्कान इसी से अपने परिवार का भरण पोषण करती है।

Female dancer missing

वहीं मुस्कान की मुलाकात एक डांस कार्यक्रम में उझानी थाना क्षेत्र के गांव अल्लापुर भोगी निवासी रिजवान से हुई।रिजवान मौजूदा ग्राम प्रधान भी है, धीरे धीरे दोनों की प्रेम कहानी आगे बढ़ी तो ,रिजवान ने मुस्कान से शादी का प्रस्ताव रखा।मुस्कान भी शादी के लिए तैयार हो गई और दोनों की शादी हो गई।शादी के बाद मुस्कान ने बदायूं के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोहल्ला जहानाबाद गालमपट्टी में अपना मकान खरीद लिया और वहीं रिजवान के साथ रहने लगी।शादी के 6 माह बाद मुस्कान को पता चला कि रिजवान शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं,जिसको लेकर क्लेश होने लगा बाद में सब ठीक हो गया,परिजनों ने बताया कि लोगों के समझाने पर मुस्कान भी उसके साथ खुशी से रहने लगी।

मुस्कान के परिजनों का आरोप:-

मुस्कान के बेटा भी हुआ जो अब तीन साल का है।उधर रिज़वान की पहली पत्नी को जब दूसरी शादी के बारे में पता चला तो क्लेश और बढ़ा। मुस्कान के परिजनों का आरोप है कि रिज़वान फिर आए दिन मुस्कान को बेवजह जानवरों की तरह पीटता था। मुस्कान का मायका दातागंज थाना क्षेत्र के ग्राम हाशिमपुर में है,18 फरवरी को मुस्कान अपने मायके से अपने घर बदायूं अपने पति के पास पहुंची और तब से लापता है।उसका फोन भी स्विच ऑफ़ है,परिजनों ने हर जगह तलाश किया जब नहीं मिली तो थक हारकर वह थाना सिविल लाइन पहुंचे और मुस्कान के पति के खिलाफ़ नामजद प्रार्थना पत्र दिया।

आरोप है कि पुलिस ने पहले तो उसके पति को डांटा और 24 घंटे के अंदर मुस्कान को देने को कहा।बाद में थाना प्रभारी ने आर्थिक सांठगांठ कर ली और अब परिजनों को ही धमका रहे हैं।परिजनों का यह भी आरोप है कि थाना प्रभारी ने धमकाते हुए कहा कि वह एक डांसर है और ऐसी औरतों का कोई भरोसा नहीं है चली गई होगी किसी के साथ,अब परिजनों ने एसएसपी के यहां गुहार लगाई है।फिलहाल परिजन मुस्कान की तलाश में आलाधिकारियों के चक्कर काटने को मजबूर हैं।

Related Articles

Back to top button