नाली से पानी निकासी विवाद में दो पक्ष आपस मे भिड़े

घर के पास पानी रिसाव बना नाली विवाद का कारण

चंदौली – नाली से पानी निकासी विवाद में दो पक्ष आपस मे भिड़े

– घर के पास पानी रिसाव बना नाली विवाद का कारण

– एक पक्ष के लोगों ने धारदार तलवार से दूसरे पक्ष किया हमला

– तलवार लहराते का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से हो रहा है वायरल

– एक पक्ष(ब्रह्मण) ने दूसरे पक्ष (दलित)पर के साथ कि गाली-गलौच व मारपीट

– घटना में तीन लोगों के घायल होने की बात आ रही है सामने

– वीडियो वायरल होने पर हरकत में आया पुलिस प्रशासन

– दलित पक्ष पहुंचा थाने हमलावरों के खिलाफ दी तहरीर

– घायल पक्ष ने हमलावरों पर लगाए गंभीर आरोप

– अलीनगर थाने क्षेत्र के सरने गांव की घटना.

Related Articles

Back to top button