अमिताभ बच्चन के दामाद समेत 9 लोगों दर्ज हुआ मुक़दमा

पुलिस नें कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है

Amitabh son-in-law : बदायूं जिले में अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा समेत 9 लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है अमिताभ बच्चन के दामाद और उनकी कम्पनियों के कर्मचारियों पर आरोप है की उन्होने ट्रेक्टर एजेंसी के डीलर जितेंद्र सिंह पर सेल बढ़ाने क़ो लेकर दबाव बनाया था. जिससे वह मानसिक तनाव में थे और उनका लाइसेंस निरस्त करने की बात की जा रही थी जिससे बाद उन्होने आत्महत्या कर ली पुलिस नें कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.

Amitabh son-in-law :-

दातागंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पापड हमजापुर निवासी जितेंद्र पुत्र शिव सिंह ने गत 22 नवंबर को आत्महत्या कर ली थी जितेन्द्र फार्मा ट्रक ट्रेक्टर एजेंसी दातागंज का पहले पार्टनर था लेकिन उसका एक पार्टनर के किसी मामले में जेल चला गया जितेंद्र ही एजेंसी पर काम कर रहा था परिजनों का कहना है कि मेरे भाई जितेन्द्र का काफी पैसा क्षेत्र में ग्राहकों पर फंसा हुआ था. दुसरी तरफ कंपनी के सीओएम निखिल नंदा अपने कंपनी के लोगों को भेज कर मेरे भाई को बार बार दबाव देते थे कि एजेंसी की सेल बढ़ाओ नही तो एजेंसी क़ा लाइसेंस रद्द कर देंगे।

जिससे परेशान होकर मेरे भाई ने जितेंद्र नें आत्महत्या कर ली आत्महत्या के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया था लेकिन कोई एफआईआर दर्ज नहीं की थी जिस पर मृतक के भाई ने न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में प्रार्थना की और अपनी बात रखी, कोर्ट ने पुलिस को एफआईआर के निर्देश दिए जिस पर कल निखिल नंदा सहित नौ लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई.

Related Articles

Back to top button