युवक ने मोटरसाइकिल स्टार्ट कर महिला को मारी टक्कर, लहराया अवैध तमंचा
पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए वीडियो में तमंचा लहराने वाले युवक सहित दो अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया है।

Young man starts motorcycle :- बदायूँ ज़िले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में कुछ दबंगो ने एक युवक का रास्ता रोक लिया है जिसके बचाव में पहुंची महिला को बाइक से टक्कर मारकर गिरा दिया गया है। जिसमें गांव जगत के कुछ लोगों ने डंडे और तमंचे लेकर लोगों में दहशत फैलाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया है।
Young man starts motorcycle:-
दरअस्ल वीडियो ज़िले के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव जगतुआ गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कहासुनी के चलते थाना क्षेत्र के गांव जगतुआ के कुछ दबंग बाइको से पड़ोस के गांव जगत पीपरी पहुंच गए, वहां पहुंच कर रास्ते में एक युवक को रोक लिया।
बचाव में आई महिला को एक युवक ने बाइक से टक्कर मारकर नीचे गिरा दिया, बाद में तमंचा निकाला कर दहशत फैलाई, जिससे लोग डर गए। धीरे-धीरे मौके पर भीड़ जमा हो गई, उसके बाद भीड़ ने तमंचे से दहशत फैला रहे युवक को खदेड़कर तमंचा छीन लिया और पुलिस को सूचना दे दी। इस दौरान किसी ने पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए वीडियो में तमंचा लहराने वाले युवक सहित दो अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया है।