जब शादी समारोह में खाना खाने पहुंचा तेंदुआ और फिर…

लखनऊ के बुद्धेश्वर एमएम लॉन में शादी समारोह चल रहा था, तभी रात क़रीब साढ़े दस बजे एक तेंदुआ शादी समारोह में घुस गया.

Leopard arrived wedding ceremony : लखनऊ के पारा में एक शादी समारोह में बुधवार रात तेंदुआ घुसने से हड़कंप मच गया। भागादौड़ी में मैरिज लॉन का एक कर्मचारी, दो फोटोग्राफर जख्मी हो गए, जबकि तेंदुए ने एक वन दरोगा को पंजा मारकर घायल कर दिया। मौके से दूल्‍हा-दुल्‍हन और दूसरे मेहमान जान बचाकर भागे। हालांकि, देर रात करीब साढ़े तीन बजे तेंदुए को ट्रैंकुलाइज करके पकड़ लिया गया।

एमएम लॉन:-

बताया जा रहा है कि बुधवार को लखनऊ के बुद्धेश्वर एमएम लॉन शादी समारोह चल रहा था, तभी रात क़रीब साढ़े दस बजे एक तेंदुआ शादी समारोह में घुस गया, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. इस जगह के कई वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें तेंदुआ लॉन के पहली और दूसरी मंजिल पर घूमता हुआ दिखाई दे रहा है. तेंदुए की ख़बर मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई जिसके बाद उसे पकड़ने की कोशिश की गई.

जानकारी के मुताबिक, पारा के बुद्धेश्वर रिंगरोड स्थित एमएम लॉन में बुधवार रात शादी का कार्यक्रम चल रहा था. बारात आई हुई थी. लोग लॉन में नाश्ता कर रहे थे. तभी टेंट के पीछे से एक तेंदुआ अंदर घुस आया. उसे देखते ही लोगों के होश पाख्ता हो गए.

कई बरातियों की चीख निकल गई और लोग खाना-पीना छोड़कर लॉन से बाहर की तरफ भागने लगे. देखा-देखी बाकी लोग भी भागने लगे. कैटरिंग और लाइटिंग का काम करने वाले भी बाहर चिल्लाते हुए भागे. भागते समय दो कैमरामैन चोटिल हो गए.

Related Articles

Back to top button