सपा ने भाजपा के MLC विनीत सिंह के कुंभ स्नान पर उठाये सवाल कहा…

कुछ दिन पहले ही महाकुम्भ में एक बड़ी घटना हुई इसके बाद से ही कुंभ की व्यवस्थाओं पर लगातार सवाल उठते जा रहे हैं.

BJP MLC Vineet Singh : प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन चल रहा है. कुछ दिन पहले ही महाकुम्भ में एक बड़ी घटना हुई इसके बाद से ही कुंभ की व्यवस्थाओं पर लगातार सवाल उठते जा रहे हैं. मौनी अमावस्या वाले दिन कुम्भ में हुई बड़ी घटना के लिए कहीं न कहीं VIP प्रोटोकॉल को भी इसका जिम्मेदार मान रहे हैं. जिसको लेकर समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर बीजेपी के vip कल्चर हमला बोला है.

सपा ने भाजपा के MLC विनीत सिंह के कुंभ स्नान पर वीडियो जारी कर कहा कि  :- 

आम श्रद्धालु को पैदल जाना नसीब नहीं ,लेकिन भाजपा के MLC विनीत सिंह अपने गुर्गों के साथ बड़ी बड़ी गाड़ियों के काफिले से कुंभ मेला क्षेत्र में दनदनाते घूम रहे हैं आंखे खोल देने वाला वीडियो है आपके सामने VIP कल्चर का चरम है ये वीडियो और विनीत सिंह ठाकुर हैं ,सीएम योगी के स्वजातीय हैं ,और इसीलिए सीएम योगी का इन्हें विशेष वरदहस्त प्राप्त है बेशर्म और अयोग्य सीएम योगी कहते हैं कि वे सबको समान दृष्टि से देखते हैं ,क्या आपको इस वीडियो के अनुसार सभी आगंतुक श्रद्धालुओं और इन VIP/स्वजातीय के साथ सीएम योगी की समान दृष्टि दिखाई दे रही ? बेशर्मी ,अयोग्यता ,मूर्खता और नकारेपन और घोर जातिवाद एवं VIP कल्चर की पराकाष्ठा को पार किए हुए हैं सीएम योगी आदित्यनाथ। 

Related Articles

Back to top button