अपना ही बूथ हार गए सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद

दिल्ली के साथ साथ उत्तर प्रदेश की सबसे हॉट सीट मिल्कीपुर विधानसभा पर हुए उप चुनाव का नतीजा भी आज आएगा।

दिल्ली के साथ साथ उत्तर प्रदेश की सबसे हॉट सीट मिल्कीपुर विधानसभा पर हुए उप चुनाव का नतीजा भी आज आएगा। मौजूदा समय में मिली जानकारी के अनुसार मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार ने बड़ी बढ़त बना रखी है. मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना में 11वां राउंड पूरे होने के बाद 30944 वोट से भाजपा के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान आगे चल रहे हैं। राउंड 11 के बाद भाजपा को 58221 और सपा को 27202 वोट प्राप्त हुए हैं।

शुरुवात से ही मिल्कीपुर सीट को यूपी की सबसे हॉट सीट माना जा रहा था. सपा और भाजपा दोनों ही पार्टियों की तरफ से मिल्कीपुर सीट में चुनावी प्रचार में अपनी जान फूंक गयी थी. आप को बता दें कि मिल्कीपुर उप चुनाव में सपा की तरफ से उम्मीदवार अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद थे.

चुनावी प्रचार में सपा सांसद अवधेश प्रसाद द्वारा इमोशनली प्रचार भी खूब किया गया. इसका असर ये रहा कि सपा उम्मीदवार अजित प्रसाद अपना ही बूथ नहीं बचा पाए और अपने ही बूथ से चुनाव हार गए. हालांकि अभी नतीजे सामने आने में वक्त बाकी है मगर मिल्कीपुर चुनाव के रुझानों की माने तो बीजेपी मिल्कीपुर सीट एक बड़ी बढ़त के साथ जीत रही है और 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में एक बड़ा संकेत देने की ओर अग्रसर है.

Related Articles

Back to top button