चन्दौली-11 हजार बोल्टेज हाईटेंशन तार के चपेट में आया युवक

बिजली विभाग के लापरवाही से गई युवक की जान

चन्दौली -11 हजार बोल्टेज हाईटेंशन तार के चपेट में आया युवक

  • हाइटेंशन तार के चपेट में आने से 20 वर्षीय युवक झुलसा
  • स्थानीय लोगों ने झुलसे युवक को पहुचाया जिला सयुंक्त चिकित्सालय चकिया
  • इमेरजेंसी मे मौजूद डाक्टर ने मृत किया घोषित
  • बिजली विभाग के लापरवाही से गई युवक की जान
  • पूर्व में तार हटाने के लिए कई बार परिजन कर चुके थे बिजली विभाग से शिकायत
  • शिकायत के बाद भी बिजली विभाग द्वारा नही हटाया गया था हाइटेंशन का तार
  • शनिवार की सुबह काम करते वक्त बिजली में स्पर्श होने से हुई घटना
  • परिजन बिजली विभाग पर कार्यवाही की कर रहे है मांग
  • मौके पर पहुंची पुलिस पंचनामा भरकर कर रही कार्यवाही
  • परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
  • चकिया कोतवाली क्षेत्र के लालपुर ग्राम सभा की घटना

Related Articles

Back to top button