लखनऊ : ब्लाइंड मर्डर की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, चार अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए अभियोग पंजीकृत किया।
![incident of blind murder](https://www.hashtagbharatnews.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot-2025-02-07-172249.jpg)
लखनऊ : बीकेटी थाना क्षेत्र अतर्गत बीते 1 जनवरी के दिन ब्लाइंड मर्डर की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। डीसीपी नार्थ गोपाल चौधरी ने बताया कि सूचना मिली थी कि ग्राम सिरसा कमलापुर में एक युवक जिसके हाथ पैर पीछे बंधे हैं। जोकि मृत्य अवस्था में है। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए अभियोग पंजीकृत किया। और आकाश गौतम, कुणाल गुप्ता, उमेश गौतम, राजू नाग को गिरफ्तार किया गया है।
वहीं संग्राम रावत वर्तमान में बाराबंकी जिले में पास्को एक्ट के अंतर्गत जेल में बंद है। गिरफ्त में आए अभियुक्तों पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। खुलासा करने वाली टीम को डीसीपी गोपाल चौधरी ने 20 हजार रुपए के इनाम घोषणा की है। इस पूरी घटना पर संवाददाता सत्येंद्र शर्मा ने डीसीपी गोपाल चौधरी से बातचीत की है…