पति, सास और ससुर को फांसी की सजा
न्यायालय ने गवाहों के बयानों और प्रयोगशाला की रिपोर्ट में आरोपियों को दोषी पाते हुए सजा सुनाई है।

sentenced to death :- बरेली में कोर्ट ने दहेज हत्या के मामले में दोषी पति, सास और ससुर को दोषी पाते हुए फांसी की सजा सुनाई है। एक साल पहले ही धारदार हथियार से विवाहिता की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
दहेज की मांग न पूरी होने पर पति, सास और ससुर ने धारदार हथियार से विवाहिता की गला काटकर हत्या कर दी। अपर सत्र न्यायाधीश त्वरित न्यायालय प्रथम रवि कुमार दिवाकर ने तीनों को दोषी पाते हुए फांसी की सजा सुनाई है। साथ ही प्रत्येक दोषी पर 1.80 लाख जुर्माना भी लगाया है।
sentenced to death:-
एडीजीसी दिगंबर पटेल ने बताया कि फराह की शादी लगभग दो वर्ष पूर्व मकसद अली पुत्र साबिर अली, निवासी ग्राम जयनगर, थाना नवाबगंज, जनपद बरेली के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार की थी। शादी में परिजनों दहेज स्वरूप मोटर साइकिल सहित काफी सामान उपहार के तौर पर दिए थे। शादी के बाद से उसका पति मकसद अली, जेठ तौफीक अली, ससुर साबिर अली, सास मसीतन आदि कम दहेज का ताना देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे और दहेज में बुलट मोटर साइकिल और सोने के जेवरात की मांग करते थे।
एक मई 2024 को समय लगभग चार बजे विवाहिता उसके पति मकसद अली ने अपने परिवारजनों के साथ मिलकर बांके से गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। विवेचना के दौरान ही आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। 19 अक्टूबर 2024 को आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पाया गया कि आरोपियों ने बांके से गले को काटकर धड़ से अलग कर दिया था। अभियोजन की ओर से न्यायालय में कुल आठ गवाह और आठ वस्तुएं साक्ष्य के रूप में पेश की गईं। न्यायालय ने गवाहों के बयानों और प्रयोगशाला की रिपोर्ट में आरोपियों को दोषी पाते हुए सजा सुनाई है।