मुझे लाठी डंडो से मारा और मेरा मंगलसूत्र छीन लिया-किरन सिंह
यूपी के सीतापुर जिले में तालगांव थाना क्षेत्र न्यामूपुर गाँव मे एक मामला सामने आया है।
took away my mangalsutra यूपी के सीतापुर जिले में तालगांव थाना क्षेत्र न्यामूपुर गाँव मे एक मामला सामने आया है। पीड़िता किरन सिंह का आरोप है कि शिव शंकर भुरऊ, सुशील चंद्र, चंद्रशेखर एवं उनकी पत्नियों ने मेरे ऊपर तब हमला कर दिया ज़ब मैं उन लोगो की दबँगई का वीडियो बना रही थी.
पहले मुझे लाठी डंडो से मारा और मेरा मंगलसूत्र एवं मोबाईल छीन लिया। मेरी सूचना पर पहुंची 112 पीआरबी ने कहा थाने पर ही आप की सुनवाही होंगी लेकिन वहाँ पर भी मेरी सुनवाही नहीं हुई। महिला सशक्तिकरण के लिए बना महिला थाने मे भी मेरी नहीं सुन रहे है, एसपी ऑफिस भी जाकर हम अपना दर्द सुना चुके हैं। आश लगाये बैठी हूँ क्या न्याय मुझे मिल पायेगा ।