संभल का माहौल खराब करने की कोशिश करने के आरोप में युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वीडिओ वायरल होने के बाद से पुलिस उसकी तलाश में थी. वही एसपी ने कड़ी कार्यवाही की बात कही थी.
spoil atmosphere of Sambhal : संभल का माहौल खराब करने की कोशिश करने के आरोप में पाकिस्तानी स्कालर से सम्भल हिंसा में मारे गए लोगों के नामकरण की राय लेने वाले व पुलिस एवं हिंदुओं को हिंसा का दोषी करार देने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो:-
जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जानकारी में जुट गई है. आपको बता दें वायरल वीडिओ पाकिस्तान के किसी टीवी चैनल बेबसाइट का था जिसमें सम्भल का मौहम्मद आकिल नाम का युवक सम्भल हिंसा में मारे गए लोगों को शहीद कहने की राय लेता दिख रहा है.
यही नहीं आरोपी ने हिंसा का सारा दोष हिंदुओं एवं पुलिस के सिर मड़ा था. आरोपी को न देश के कानून पर भरोसा है और न ही कोर्ट के आदेश पर. जामा मस्जिद छीनने जैसी गैरकानूनी बातें कर रहा था आरोपी।
वीडिओ वायरल होने के बाद से पुलिस उसकी तलाश में थी. वही एसपी ने कड़ी कार्यवाही की बात कही थी. बहजोई निवासी मौहम्मद आकिल को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है, वहीं पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।