संभल : बीमा पॉलिसी के नाम पर फ्रॉड करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश
जिससे पीड़ितों को न्याय मिल सके और जनपद में ऐसे किसी भी क्राइम को होने से बचाया जा सकेगा।
संभल पुलिस द्वारा बीते दिनों बीमा पॉलिसी के नाम पर फ्रॉड करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया गया था और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया है.
इस पूरे मामले की पुलिस बारीकी से जांच कर रही है और विवेचना में नए नए तथ्य निकलकर सामने आ रहे हैं. जिसको लेकर अनुकृति शर्मा अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी ने बताया कि जो पीड़ित लोग हैं उनके बयानों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है जिससे पीड़ितों को न्याय मिल सके और जनपद में ऐसे किसी भी क्राइम को होने से बचाया जा सकेगा।