प्रयागराज- क्या है ऑपरेशन 11? जो बसंत पंचमी पर किया गया लागू

बसंत पंचमी पर ऑपरेशन 11 लागू, CM योगी के निर्देश पर तैयार स्पेशल प्लान

Operation 11 implemented प्रयागराज- आज है बसंत पंचमी। प्रयागराज में इस समय आस्था का सबसे बड़ा उत्सव महाकुंभ आयोजित हो रहा है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम में अमृत स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुँच रहे हैं. श्रद्धालुओं में अमृत स्न्नान को लेकर कितना उत्साह है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि बीते दिनों हुई बड़ी दुर्घटना के बावजूद संगम पहुँचने वाले श्रद्धालुओं में कमी नहीं आयी है.

यूपी की योगी सरकार आज के शाही स्नान को लेकर पूरी तरह से चौकन्नी है जिसके चलते बसंत पंचमी पर ऑपरेशन 11 लागू किया गया है। CM योगी के निर्देश पर स्पेशल प्लान की तैयार। श्रद्धालुओं के लिए वन वे रूट, पांटून पुलों पर कोई दिक्कत नहीं होगी।

त्रिवेणी घाटों पर भीड़ नियंत्रण को अतिरिक्त फोर्स तैनात। शाही स्नान में शास्त्री सेतु पर विशेष निगरानी। फाफामऊ पुल और पांटून पुलों पर खास इंतजाम। रेलवे स्टेशन और बस मूवमेंट के लिए विशेष प्लान, झूंसी क्षेत्र में बस संचालन की विशेष योजना। GT, जवाहर और हर्षवर्धन चौराहे पर भीड़ नियंत्रण के कड़े उपाय, सुरक्षा और यातायात के लिए विशेष इंतजाम।

प्रयागराज महाकुंभ ट्रैफिक अपडेट-

  • अरैल से झूंसी जाने के लिए पुल नंबर 28 खुला है।
  • संगम से झूंसी जाने के लिए पुल नंबर 2, 4, 8 खुले हैं।
  • पुल नंबर 11, 13, 15, 17, 20, 22, 23, 25 भी यातायात के लिए खुले हैं।
  • झूंसी से संगम जाने के लिए पुल नंबर 16, 18, 21, 24 खुले हैं।
  • झूंसी से अरैल जाने के लिए पुल नंबर 27, 29 खुले हैं।

Related Articles

Back to top button