कार एजेंसी कर्मी के परिवार को घर में बंधक बनाकर डकैती डालने वाले बदमाशों के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़
पुलिस ने फरार इन दोनों बदमाशों पर 25-25 हज़ार का इनाम भी रखा था.
लखनऊ के गुडम्बा इलाके में बीते 28 नवंबर को कार एजेंसी कर्मी व उनके परिवार को घर में बंधक बनाकर डकैती डालने वाले 2 बदमाशों से पुलिस कि देर रात रजौली नहर के पास मुठभेड़ हो गयी. जिसमे बाराबंकी के घुंघटेर निवासी सैफ के दांए पैर में गोली लगी है जबकि उसका साथी हलीम मौके से फरार हो गया. पुलिस ने फरार इन दोनों बदमाशों पर 25-25 हज़ार का इनाम भी रखा था.
लखनऊ के गुडम्बा थाना क्षेत्र के रजौली नहर के पास शुक्रवार रात गुडम्बा पुलिस टीम चेकिंग कर रही थीं. उसी दौरान बाइक से सैफ व हलीम आते हुए दिखे. पुलिस ने बाइक सवारो को रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और फिर जवाबी कार्यवाई में सैफ के दाए पैर में गोली लग गयी जबकि उसका दूसरा साथी हलीम मुठभेड़ के दौरान अँधेरे का फायदा उठा कर मौके से भाग निकला.
अँधेरे में पुलिस को आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल बाइक, तमंचा, सुतली बम ऑफ कारतूस बरामद हुए है. दरअसल 28 नवंबर को गुडम्बा इलाके के सीवा गांव में रहने वाले कार एजेंसी कर्मचारी श्रीराम रावत उर्फ़ सूरज के घर में नकाबपोश बदमाशों ने डकैती डाली थीं.
पुलिस ने बीते दिनों चाँद बाबू उर्फ़ चंदू,नुरुल,फाजिद और समीर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. तब से पुलिस टीम इनके अन्य साथी सैफ और हलीम कि तलाश में जुटी थीं और कल देर रात मुठभेड़ के दौरान सैफ को गिरफ्तार कर लिया जबकि हलीम को तलाशने के लिए टीम जगह-जगह तलाशी कर रही है.